
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2025 का 43वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में 25 अप्रैल को सीएसके टीम के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन प्रदर्शन अब तक बेहद खराब देखने को मिला है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स जहां 10वें पायदान पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9वें नंबर पर है। सीएसके ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत हासिल हुई है तो वहीं हैदराबाद की टीम का भी हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। ऐसे में जिस भी टीम को इस मैच में हार मिलेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे, जिससे दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसी वजह से चेन्नई की पिच पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा चेन्नई में रहता भारी
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली हैं। यहां पर अब तक खेले गए आईपीएल के 89 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 51 बार जीत हासिल की है तो वहीं 38 मैचों को टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है। इस सीजन अब तक यहां पर चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो वहीं 2 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला लेना थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है। वहीं यहां पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 162 से लेकर 167 रनों के बीच का देखने को मिलता है।
हेड टू हेड में सीएसके का पलड़ा काफी भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है। सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 21 बार भिड़ंत देखने को मिली है जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 15 मैच जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं 6 मैचों को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीता है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अर्धशतक जड़ते ही T20 क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा
