
हूती विद्रोहियों का समर्थक
वाशिंगटन: अमेरिका की ओर से यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर लगातार भीषण हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के बीच हूतियों की ओर से भी अमेरिका को बड़ी चोट दी गई है। यमन में हूती विद्रोहियों ने छह सप्ताह से भी कम समय के भीतर अमेरिका के सात रीपर ड्रोन पर हमला कर उन्हें गिरा दिया है। हूतियों के इस एक्शन से अमेरिका को 20 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के विमानों का नुकसान हुआ है।
हूतियों के पास है ताकत
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह तीन ड्रोन को गिराया गया था। इससे साफ जाता है कि हूतियों के पास वो ताकत है जिससे वो यमन के ऊपर उड़ने वाले मानवरहित इन ड्रोन्स को निशाना बना सकते हैं। नाम ना बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि रीपर ड्रोन का इस्तेमाल हमला करने या फिर निगरानी करने के मकसद से किया जा रहा था।
हूती विद्रोहियों मार गिराया अमेरिकी ड्रेन
ट्रंप ने दिए हैं आदेश
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नया अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है। नए आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने हूतियों के खिलाफ अपने हमलों में बढ़ोतरी की है। सेना का कहना है कि जब तक हूती समंदर में जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देते तब तक घातक कार्रवाई की जाती रहेगी। नया अभियान के शुरू होने के बाद से अमेरिका ने हूतियों पर 750 से ज्यादा हमले किए हैं।
अमेरिका करेगा हर संभव उपाय
एक अन्य रक्षा अधिकारी ने कहा कि ड्रोन के नष्ट होने का कारण गोलीबारी हो सकती है, फिर भी इन घटनाओं की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी हमलों में वृद्धि से विमानों को खतरा बढ़ सकता है। अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका क्षेत्र में सैनिकों, उपकरणों और सभी के साझा हितों की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करेगा। एपी
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने फिर लगाई जेलेंस्की की क्लास! बोले ‘रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर दी है बड़ी रियायत’
