April 30, 2025 2:08 am

April 30, 2025 2:08 am

Search
Close this search box.

‘मां लेती है कॉन्ट्रेक्ट और बेटा करता है हत्या’, बिल्कुल हटकर है इस सीरीज की कहानी, ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

The Gardner
Image Source : INSTAGRAM
द गार्डनर

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कहानी के नए आयामों की खोज की और विस्तार भी दिया। अब पूरी दुनिया से रिलीज होने वाली ओटीटी की फिल्में और सीरीज अपनी कहानी के दम पर सरहदें पार कर भी लोगों के दिल जीतती हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर भी एक ऐसी ही सीरीज रिलीज हुई है। इस सीरीज का नाम है ‘द गर्डनर’ और रिलीज के साथ ही ये ट्रेंड करने लगी है। सीरीज में मां हत्या का कॉन्ट्रेक्ट लेती है और बेटा उसे मौत के घाट उतार देता है। मां-बेटे के दिमागी फेर में उलझी ये कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। 

दिमाग के तार हिला देती है कहानी

बता दें कि ‘द गर्डनर’  एक हॉलीवुड सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। 6 एपिसोड से सजी इस सीरीज की कहानी मां बेटे की अजीब जिंदगी की दास्तां बताती है। ये मां बेटे एक कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का बिजनेस चलाते हैं और खूब कमाई करते हैं। लेकिन इसी दौरान एक टीचर का भी कॉन्ट्रेक्ट उन्हें मिलता है और यहीं से कहानी की धुरी घूम जाती है। सीरीज की कहानी इतनी कसी है कि आपको उलझाकर रखती है। इतना ही नहीं अंत में जब इस सीरीज का सस्पेंस खुलता है तो लोगों के दिमाग के तार हिल जाते हैं। अगर आप भी इस हफ्ते कुछ बेहतरीन कहानी की तलाश में हैं तो ये सीरीज आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। 

ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज पूरी दुनिया में देखी जा रही है। नेटफ्लिक्स पर भी ये सीरीज ट्रेंड कर रही है। सीरीज में अल्वारो रिको, सिसेलिया सुआरेज और केटेलिना सोफिलाना जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 11 अप्रैल को रिलीज हुई इस सीरीज की शुरुआत ही समुद्र किनारे एक हत्या से शुरू होती है। इसके बाद पुलिस हत्या की जांच में जुटती है और कहानी उलझने लगती है। कहानी के हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता है और अंत तक कहानी आपको बांधे रखती है। पुलिस अंत में हत्याओं की संख्या का खुलासा करती है दर्शकों को यकीन नहीं होता। लेकिन सीरीज फिर भी आपके दिमाग के तार हिला देती है। 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More