April 30, 2025 1:48 am

April 30, 2025 1:48 am

Search
Close this search box.

भारत को मिला अमेरिका का साथ, तुलसी गबार्ड बोलीं- ‘आतंकियों को पकड़ने में हम आपके साथ’

तुलसी गबार्ड ने किया भारत का समर्थन।
Image Source : AP/PTI
तुलसी गबार्ड ने किया भारत का समर्थन।

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को पकड़ने में भारत को अमेरिका का पूरा साथ मिलेगा। बता दें कि बीते मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी का सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है।

क्या बोलीं तुलसी गबार्ड?

तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए इस भयानक इस्लामी आतंकी हमले के बाद हम भारत के साथ एकजुट हैं। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ हूं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका पूरा समर्थन करते हैं।’

डोनाल्ड ट्रंप ने की थी पीएम मोदी से बात

बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया था।

जेडी वेंस ने भी की थी निंदा

पहलगाम आतंकी हमले के वक्त अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की ही यात्रा पर थे। वेंस ने भी आतंकी हमले की निंदा की थी और मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की थी। जेडी वेंस ने कहा था कि अमेरिका भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करेगा। जेडी वेंस ने पीएम मोदी से बात की थी और आतंकियों के खिलाफ भारत के संकल्प का समर्थन किया था। वेंस ने कहा था कि हम इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए एकजुट हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 

 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More