April 30, 2025 8:08 am

April 30, 2025 8:08 am

Search
Close this search box.

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव, रातभर गोलीबारी, लॉन्चपैड पर 150 से ज्यादा आतंकी

Firing
Image Source : INDIA TV
सीमा पर गोलीबारी (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान समर्थित थे। ऐसे में भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने के साथ ही सिंधु जल समझौते को रद्द करने जैसे पांच बड़े फैसले लिए हैं। इससे तिलमिलाया पाकिस्तान सीमा पर नापाक हरकतें कर रहा है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी राज पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर लगातार फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

लाइन ऑफ कंट्रोल उरी सेक्टर के पास पाकिस्तान ने देर रात से लेकर सुबह तक तंगधार गुरेज और कई अलग जगहों पर फायरिंग की। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना आधुनिक सर्विलांस और ड्रोन की नजर रख रही है और सतर्कता बरती जा रही है।

लॉन्चपैड पर 150 से ज्यादा आतंकी

लॉन्चपैड पर 27 टेरर कैंप और 150 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं। पाकिस्तानी आर्मी ने अपने झंडे को पोस्ट से नीचे हटा लिया है। सिविल एरिया में आतंकी और फौज को पीछे रखा है। घुसपैठ की कोशिश को नाकामयाब करने के लिए भारतीय सेना की तरफ से अलग-अलग तैयारियां की गई हैं। भारत ने एंटी-इनफिलट्रेशन ग्रिड भी लगाया गया है

15 कमांडर के साथ आर्मी चीफ की मीटिंग

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रीनगर पहुंचकर 15 कोर कमांडर के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में 15 कोर कमांडर ने उन्हें सुरक्षा स्थिति और अपने क्षेत्र के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। कोर कमांडरों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट दी। इसके बाद सेना प्रमुख ने एलजी के साथ मीटिंग कर आगे की कार्रवाई पर रणनीति तैयार की। भारतीय सेना के विमान भी सीमा के पास गश्त लगा रहे हैं और हालातों पर नजर रखी जा रही है। इस बीच पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने के फैसले को एक्ट ऑफ वॉर करार दिया है। 

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More