April 30, 2025 3:36 pm

April 30, 2025 3:36 pm

Search
Close this search box.

गले में कैंसर होने पर दिखते हैं ये लक्षण, खाना निगलने में होने लगती है परेशानी, जानिए कैसे पहचानें

गले और मुंह के कैंसर के लक्षण
Image Source : FREEPIK
गले और मुंह के कैंसर के लक्षण

खराब आदतों की वजह से कैंसर तेजी से फैल रहा है। माउथ कैंसर गले में विकसित होता है। जिसे गले का कैंसर कहा जाता है। गले का कैंसर दो तरह का होता है एक ग्रसनी कैंसर और स्वरयंत्र कैंसर, अब ग्रसनी कैंसर को फेरयेंगल कैंसर कहते हैं जो गले में मुंह और नाक के पीछे वाले हिस्से में विकसित होता है। वहीं स्वरयंत्र कैंसर लेरींक्स कैंसर कहा जाता है ये वॉयस बॉक्स यानि आवाज से जुड़ा होता है। आइये जानते हैं गले का कैंसर होने पर शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं और इसे कैसे समझा जा सकता है? गले का कैंसर होने के क्या कारण हैं?

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की मानें तो गले के कैंसर में अलग-अलग स्टेज पर अलग लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर की मानें तो आमतौर पर गले के कैंसर के पांच चरण होते हैं शुरुआती स्टेज से लेकर आखिरी स्टेज तक लक्षणों में काफी बदलाव हो सकता है।

गले के कैंसर से शुरुआती लक्षण

गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण और संकेत गले के उस हिस्से के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं जिस पर यह प्रभाव डालता है। हालाकि, कुछ सामान्य लक्षण भी हैं।

आवाज में बदलाव- अगर किसी व्यक्ति की आवाज धीमी या कर्कश हो गई है और बोलने में भी कठिनाई हो रही है तो ये कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। कई बार किसी शब्द के उच्चारण में भी कठिनाई हो सकती है।

कर्कश आवाज- अगर आपकी आवाज कर्कश हो गई है। आवाज स्ट्रेसफुल है तो ये गले के कैंसर का सबसे आम लक्षण हो सकता है।

निगलने में पेरशानी- कई बार लोगों को खाना निगलते समय गले में जलन या दर्द महसूस हो सकती है। ऐसा लगता है कि खाना गले में फंस रहा है। इसकी वजह गले का कैंसर हो सकती है।

एडवांस स्टेज पर गले के कैंसर के लक्षण

गर्दन पर गांठ- जैसे जैसे गले का कैंसर बढ़ता जाता है। यह सूजे हुए लिम्फ नोड का संकेत हो सकता है। स्टेज 3 और 4 कैंसर लिम्फ नोड्स में फैल सकता है।

वजन कम होना- यह भोजन निगलने में कठिनाई से संबंधित हो सकता है। ऐसे में खाना कम हो जाता है और वजन पर असर दिखने लगता है।

सांस लेने में परेशानी- गले का कैंसर होने पर सांस लेने में परेशानी होने लगती है। कैंसर की वजह से वायुमार्ग में रुकावट आने लगती है।

गले के कैंसर के अन्य लक्षण

  • जीभ हिलाने या मुंह खोलने में कठिनाई
  • सांसों की बदबू
  • छाती में संक्रमण
  • जीभ या मुंह की परत पर लगातार सफेद धब्बे
  • लगातार खांसी, जिससे खून आ सकता है
  • नाक से खून आना
  • सिरदर्द
  • कान में दर्द

कई बार लोग गले के कैंसर के लक्षणों को दूसरी बीमारी समझकर भ्रमित हो सकते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को गले के कैंसर के ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं जो दूर नहीं होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More