April 30, 2025 7:34 am

April 30, 2025 7:34 am

Search
Close this search box.

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आएगी ये टीवी एक्ट्रेस, इस कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर, रोहित शेट्टी के शो में होगा धमाका

Rohit Shetty
Image Source : INSTAGRAM
रोहित शेट्टी

‘मैडम सर’ में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने के लिए मशहूर गुल्की जोशी ने अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में एंट्री करने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। टीवी एक्ट्रेस गुल्की ने रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के नए सीजन के ऑफर मिलने के बारे में बात की। हालांकि, उन्होंने सीजन के रद्द होने की अफवाहों पर भी अपनी चिंता व्यक्त की है। गुल्की ने खुलासा किया कि जब उनसे खतरों के खिलाड़ी की टीम ने संपर्क किया गया तो उनसे बस इतना पूछा गया कि क्या वह सीजन में भाग लेना चाहती हैं या नहीं।

खतरों के खिलाड़ी 15 की पहली कंटेस्टेंट

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुल्की जोशी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए संपर्क किए जाने की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि उन्हें नए सीजन का ऑफर मिला है। गुल्की ने कहा, ‘हां, मैं बहुत खुश थी और मुझे इस ऑफर के लिए केवल एक बार संपर्क किया गया था, बस मुझसे यह पूछने के लिए कि क्या मैं इस शो में आना चाहती हूं या नहीं। उसके बाद, कोई और बातचीत नहीं हुई, लेकिन कई दिनों से मैं सिर्फ न्यूज देख रही थी, इसलिए मैं उलझन में थी कि यह सच है या अफवाह, मैं शो कर पाऊंगी हूं या नहीं। जैसा कि मैंने उनसे सिर्फ एक बार बात की थी और उसके बाद से मुझे अभी तक कोई अपडेट नहीं मिली है।’

गुल्की जोशी लेगी खतरों से पंगा

‘मैडम सर’ एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने की अफवाहों पर पहले प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें नए सीजन के टेलीकास्ट न होने की खबर मिली थी। इसपर चिंता व्यक्त करते हुए गुल्की ने कहा, ‘यही कारण है कि इन सब मुद्दों के कारण मेकर्स ने मुझसे दूसरी बार संपर्क नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि ये शो कैंसिल नहीं होगा। इसी वजह से मैंने किसी को नहीं बताया था कि मैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की कंटेस्टेंट हूं।’

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More