April 30, 2025 3:24 pm

April 30, 2025 3:24 pm

Search
Close this search box.

अरशद नदीम को भारत बुलाने की वजह से नीरज को किया गया ट्रोल, अब स्टार एथलीट ने बयां किया दर्द

अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा
Image Source : GETTY
अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे देश में मातम पसर गया। भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की और कई अहम फैसले लिए। इस हमले से पहले ही भारत के नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic) जैवलिन टूर्नामेंट में खेलने के लिए बुलाया था। लेकिन अरशद ने इस टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 मई से होगी। लेकिन नीरज को अरशद को निमंत्रण भेजना भारी पड़ा गया और उन्हें नफरत भरे मैसेज का सामना करना पड़ा। अब नीरज ने इस पूरे मसले पर अपनी राय रखी है।

नीरज चोपड़ा को किया गया ट्रोल

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं आमतौर पर कम बोलता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जो गलत समझता हूं उसके खिलाफ नहीं बोलूंगा। खासकर जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान पर सवाल उठाने की आती है। अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बुलाने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है और इसमें से ज्यादातर नफरत और गाली-गलौज ही है। 

उन्होंने मेरे परिवार को भी इससे बाहर नहीं रखा। मैंने अरशद को जो बुलावा भेजा था। वह एक एथलीट की तरफ से दूसरे एथलीट को था, इससे ज्यादा कुछ नहीं। एनसी क्लासिक का मकसद भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना था। पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को बुलावा भेजा गया था। पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की उपस्थिति पूरी तरह से असंभव थी। मेरा देश और उसके हित हमेशा पहले आएंगे। जो लोग अपने लोगों के नुकसान से गुजर रहे हैं, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। पूरे देश के साथ-साथ मैं भी इस घटना से आहत और क्रोधित हूं।

लोग बदल लेते हैं अपनी राय: नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने लिखा है कि मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाते देखना दुखद है। मुझे दुख होता है कि मुझे उन लोगों के सामने खुद को समझाना पड़ता है जो बिना किसी अच्छे कारण के मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं। हमें कुछ और ना समझाएं। लोग तुरंत अपनी राय बदल लेते हैं, जब मेरी मां ने एक साल पहले टिपप्णी की थी, तब उनके विचारों की तारीफ की गई थी। आज वही लोग उसी बयान के लिए उन्हें निशाना बनाने से पीछे नहीं हटे हैं। मैं इस बात के लिए कड़ी मेहनत करुंगा कि दुनिया भारत को याद रखे।

अरशद ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से किया था मना

एनसी क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट में अरशद नदीम ने यह कहते हुए खेलने से मना कर दिया कि भारत में होने वाला टूर्नामेंट 24 मई को है जबकि वो 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाएंगे। उन्होंने कहा था कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

भारत को दिला चुके दो ओलंपिक मेडल

नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा उनके पास डायमंड लीग का भी खिताब मौजूद है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह तिरंगा लहरा चुके हैं। उनका हाईएस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More