April 22, 2025 11:56 pm

April 22, 2025 11:56 pm

Search
Close this search box.

TRAI की नई रिपोर्ट, Airtel और Jio ने मारी बाजी, Vi को हुआ तगड़ा नुकसान

Mobile Users in India
Image Source : FILE
मोबाइल यूजर्स (ट्राई डेटा)

TRAI ने जनवरी 2025 में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जोड़े गए और कम हुए यूजर्स का नया डेटा जारी किया है। दूरसंचार नियामक की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर से एयरटेल और जियो ने लाखों यूजर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ लिया है। वहीं, BSNL और Vi के लाखों यूजर्स कम हुए हैं। भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। मोबाइल यूजर्स की संख्या में 0.55% का मंथली ग्रोथ दर्ज किया गया है।

115 करोड़ मोबाइल यूजर्स

ट्राई के डेटा के मुताबिक, भारत में वायरलेस (मोबाइल) यूजर्स की संख्या 1150.66 मिलियन यानी 115.6 करोड़ के पार पहुंच गया है। 5G यूजर्स की संख्या को इस बार नियामक ने मोबाइल कैटेगरी में लिस्ट किया है। पहले यह फिक्स्ड वायरलाइन कैटेगरी में था। यही वजह है कि मोबाइल यूजर्स कि संख्या में यह ग्रोथ देखने को मिला है।

जनवरी 2025 में Airtel ने बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 1.65 मिलियन यानी 16.5 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, रिलायंस जियो ने भी 0.68 मिलियन यानी 6.8 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ लिया है। वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा यूजर्स का नुकसान झेलना पड़ा है। कंपनी ने 1.33 मिलियन यानी करीब 13 लाख यूजर्स अपने नेटवर्क से खो दिए हैं। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के भी करीब डेढ़ लाख यूजर्स कम हुए हैं।

Jio की बादशाहत

6 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़ने के बाद जियो का मार्केट शेयर 40.46 प्रतिशत पहुंच गया है। कंपनी के यूजर्स की संख्या 46.58 करोड़ हो गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर एयरटेल ने मजबूती से अपना पांव जमा दिया है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 33.61 प्रतिशत हो गया है। एयरटेल के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 38.69 करोड़ के पार पहुंच गई है।

Vi के मार्केट शेयर घटकर 17.89 प्रतिशत रह गया है। कंपनी के पास इस समय 20.59 करोड़ यूजर्स रह गए हैं। वहीं, BSNL का मार्केट शेयर महज 7.95 प्रतिशत है और कंपनी के यूजर्स की संख्या 9.15 करोड़ है। इस तरह भारत के कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स में 91.96 प्रतिशत यूजर्स प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पास हैं।

यह भी पढ़ें – Google को लगी करोड़ों की चपत, Android TV वाले केस में हुआ सेटलमेंट

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More