April 22, 2025 11:35 pm

April 22, 2025 11:35 pm

Search
Close this search box.

Pahalgam Attack: आतंकियों का कायराना हमला, घायल पर्यटकों के नाम आए सामने

Pahalgam Attack List of Injured personnel during attack upon tourists at Baisaran Pahalgam
Image Source : PTI
Pahalgam Attack: आतंकियों का कायराना हमला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमला किया गया है। इस आतंकी हमले में 12 पर्यटक घायल हुए हैं, जिसमें 8 पर्यटकों के नाम अब सामने आ चुके हैं। इस आतंकी हमले में घायल होने वाले पर्यटकों में गुजरात के विनो भट, मानिक पाटिल, रीनो पांडे, महाराष्ट्र के एस बालाचंद्रू, डॉ. परमेश्वर, कर्नाटक के अभिजवान राव, अभिजावम राव, तमिलनाडु के शंत्रू और ओडिशा की शशि कुमारी का नाम शामिल है। बता दें कि इस आतंकी हमले को लेकर भाजपा के नेता रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने कायरता से पर्यटकों पर हमला किया है, क्योंकि वो सेना का सामना नहीं कर सकते हैं। बुजदिल आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। 

महबूबा मुफ्ती ने निंदा

बता दें कि जेकेपीडीपी पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना की निंदा की है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें दुखद रूप से लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। ऐतिहासिक रूप से, कश्मीर ने पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया है। यह दुर्लभ घटना बेहद चिंताजनक है। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और संभावित सुरक्षा चूक की जांच करने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है। आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोपरि है और भविष्य में हमलों को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

धर्म देखकर पति को मारी गोली

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फोन कर बताया कि आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कई पर्यटकों को गोलियां लगी हैं। उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई है। इस दौरान आतंकियों ने मजहब पूछकर एक शख्स को गोली मारी। दरअसल पहले आतंकियों ने पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा, फिर मजहब पूछकर उसके पति को गोली मार दी। बता दें कि महिला की तस्वीर भी सामने आई है, जहां उसका पति घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है, जोकि दिल दहला देने वाली तस्वीर है।

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More