
यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को अब उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट की तारीख,समय और स्थान को लेकर किसी भी समय बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। पिछले साल यानी 2024 में 20 अप्रैल को ही यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा कि इसी सप्ताह किसी भी समय रिजल्ट आ सकता है।
कब तक आ सकते हैं रिजल्ट?
यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख अभी तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। पर रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 22 तारीख से लेकर 25 अप्रैल तक जारी किए जा सकते हैं। जानकारी दे दें कि बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करेगा। उसके बाद छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कितने बच्चे हुए शामिल?
इसके अलावा, बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.nic.in पर भी देख सकेंगे। जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में 54.38 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। जानकारी दे दें कि परीक्षा खत्म होने के बाद 2 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। फिर रिजल्ट की तैयारी की जा रही है।
कब हुई थी परीक्षा
जानकारी दे दें कि इस साल कक्षा 10वीं 27.40 लाख शामिल हुए थे, वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएड यानी कक्षा 12वीं परीक्षा में 26.98 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई, जो 12 मार्च तक आयोजित की गई और 12वीं की परीक्षा भी 24 फरवरी को शुरू हुई जो 12 मार्च को खत्म हुई थी। दोनों कक्षाओं में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने ही होंगे।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी! जल्द स्कूलों में फिर से शुरू होगी ये सुविधा
बिहार का गांव बना मिसाल, एक साथ 40 से अधिक उम्मीदवारों ने पास की JEE Main परीक्षा
