
पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब
नई दिल्लीः दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ संसोधन के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने बैठक की। इस दौरान पूर्व सांसद और मुस्लिम नेता मोहम्मद अदीब केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोहम्मद अदीब ने कहा कि मोदी जी का शुक्रिया, आपने एक सोई हुई कौम को जगा दिया। हम पिछले 10 – 11 सालों से इधर-उधर जा रहे थे लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सबको एक मंच पर इकट्ठा कर दिया है। इस काले कानून के खिलाफ हमें लड़ना है।
वक़्फ़ की जमीन छीनने से किसका भला होगा?
पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अगर अपनी अजमत कायम रखनी है तो जिन पॉइंट पर सुप्रीम कोर्ट ऐतराज बताएं हैं उन पर पूरी तरह स्टे लगे। लेकिन हमारा मामला पूरे वक़्फ़ बिल को लेकर है। अदीब ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि गरीबों का भला कर रहे हैं। वक़्फ़ की जमीन छीन कर किसी का भला हो सकता है क्या।
मुस्लिम नेता मोहम्मद अदीब ने कहा कि बहुत सारे हिंदुओं को यह पता ही नहीं कि हमारे साथ क्या हो रहा है? वक़्फ़ का मामला क्या है, उनके पास जाओ और उन्हें बताओ। यह हमारे क़त्ल की साजिश है। आप तैयार रहें, छोटी मीटिंग्स करें। सभी को बताएं के ये गैर कानूनी चीज है। वहीं, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता कासिम रसूल ने कहा कि हम यूपी में भी वक़्फ़ विरोधी कार्यक्रम करेंगे। हम रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सीएम योगी से भी पंजा आजमाइश करेंगे।
मौलाना अरशद मदनी का बयान
मौलाना अरशद मदनी कार्यक्रम में किसी वज़ह से नहीं आ सके। उनका बयान जमीयत उलेमा ऐ हिन्द के दिल्ली महासचिव मुफ़्ती अब्दुर रज़िक ने मंच से पढ़कर सुनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में स्वयं भाग लेने का इरादा था, लेकिन तबीयत की खराबी के कारण आ नहीं सका। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए दुआ करता हूं। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ की सुरक्षा की लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है और वक़्फ़ संशोधन कानून हमारे धर्म में सीधी दखलअंदाजी है। वक़्फ़ को बचाना हमारा धार्मिक कर्तव्य है। मुसलमान हर चीज़ से समझौता कर सकता है लेकिन अपनी शरीअत में किसी भी तरह की दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसलिए हम वक़्फ़ कानून 2025 को पूरी तरह से खारिज करते हैं।
