April 23, 2025 3:54 am

April 23, 2025 3:54 am

Search
Close this search box.

बिहार का गांव बना मिसाल, एक साथ 40 से अधिक उम्मीदवारों ने पास की JEE Main परीक्षा

JEE Main Result
Image Source : FILE PHOTO
JEE Main Result

19 अप्रैल को जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी किया गया। इस परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। देश में टॉपरों का खूब नाम हुआ। अब एक खबर सामने आ रही जो बिहार से संबंधित है। बिहार के एक गांव के 40 से अधिक बच्चों ने एक साथ जेईई मेन परीक्षा पास कर अपने गांव और राज्य का नाम रोशन कर दिया है। हर तरफ इस गांव के बच्चों की चर्चा हो रही है। मामला बिहार के गया जिले की है।

एनजीओ ने की बच्चों की मदद

गया में एक गांव है जिसका नाम पटवा टोली है, यहां एक साथ 40 से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। दरअसल इस गांव में एक फाउंडेशन के जरिए बच्चे अपनी तैयारी करते हैं, उस फाउंडेशन का नाम है वृक्ष फाउंडेशन। इसके अध्यक्ष ने जानकारी दे देते हुए बताया कि गांव के बच्चों ने अपनी आर्थिक तंगी के बावजूद, पढ़ाई के प्रति अटूट विश्वास ने एक प्रेरणादायक विरासत बनाई है। आज गांववालों के बच्चे शिक्षा के जरिए नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो छात्र-छात्राओं की इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (JEE) पास करने में मदद करता है।

कई बच्चों ने हासिल किए 95 फीसदी के अधिक नंबर

अध्यक्ष ने आगे कहा,” हमारी थोड़ी सी मदद से अकेले पटवा टोली के 40 से अधिक बच्चों ने इस साल 2025 की JEE Main परीक्षा पास की है। ये सभी छात्र अब अगले माह होने वाली आईआईटी एंट्रेंस JEE Advanced की परीक्षा में शामिल होंगे। 

अच्छे नंबर लाने वाले गांव के बच्चों में शरण्या और आलोक हैं। दोनों के नंबर क्रमश: 99.64 फीसदी और 97.7 फीसदी आए हैं। इसके अलावा, गांव के शौर्य ने 97.53 पर्सेंटाइल, यशराज ने 97.38 पर्सेंटाइल, शुभम ने 96.7 पर्सेटाइल, प्रतीक ने 96.55 पर्सेंटाइल और केतन ने 96 पर्सेंटाइल नंबर हासिल किए हैं। ये सभी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में बैठेंगे।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

​आज खत्म हो रहे पीएम इंटर्नशिप स्कीम के रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी मिलनी हैं स्टाइपेंड?

दिल्ली सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी! जल्द स्कूलों में फिर से शुरू होगी ये सुविधा

Latest Education News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More