
सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पीते दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपना भौकाल टाइट करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अब इस शख्स को ही देख लीजिए, जिसने वायरल होने के लिए बीच सड़क पर ठाठ से कुर्सी लगाई और चाय पीने लगा। साथ में मौजूद उसका दोस्त उसका वीडियो बनाते रहा। हालांकि शख्स का वायरल होने का सपना पूरा तो हो गया लेकिन वायरल होने के बाद जो उसकी खातिरदारी पुलिस ने की वह उसे जीवन भर याद रखेगा।
बेंगलुरु पुलिस ने शेयर किया यह वीडियो
मामला बेंगलुरु का है। जहां एक शख्स व्यस्त सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पीने लगा। शख्स का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उस पर बेंगलुरु पुलिस की नजर पड़ गई। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया और उस शख्स की जमकर खातिरदारी की। पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उस शख्स को सबक सिखाते हुए दिख रही है। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार करने के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें पहले वह शख्स बीच रोड पर कुर्सी लगाकर चाय पीते दिख रहा था, अगले ही पल वीडियो में वह पुलिस थाने के सामने बैठा हुआ दिख रहा है। उसे देख साफतौर पर पता चल रहा है कि पुलिस ने उसे अच्छा सबक सिखाया होगा।
वीडियो पर आई लोगों की तीखी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को बेंगलुरु पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है- “ट्रैफिक लाइन में चाय पीने से आपको भारी जुर्माना लगेगा, प्रसिद्धि नहीं!!! सावधान रहें BCP आप पर नज़र रख रही है।” वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इनके लिए सिर्फ जुर्माना काफी नहीं, ऐसे लोगों को जेल में डालकर इनकी अच्छे से तुड़ाई होनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- रीलबाजों के लिए चालान चार गुना होना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढें:
तेज दिमाग वाले हैं तो बताएं इस तस्वीर में कुल कितने ड्राइवर हैं, 99% लोग हो गए फेल
