
दिल्ली में खून से सने बोरे मिलने से सनसनी
दिल्ली के मालवीय नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार शाम दिल्ली के मालवीय नगर के ई ब्लॉक में एक मंदिर के पास तीन संदिग्ध बोरे दिखाए दिए। बोरे से खून निकलता दिख रहा था। इलाके के लोग बोरे से खून निकलता देखकर डर गए।
फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया
तुरंत ही इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को कॉल करके दी गई। बताया गया कि बोरों के अंदर किसी जानवर का मांस था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया, बोरों में रखे मांस की जांच की जा रही है। इलाके के CCTV से ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर ये मांस से भरे बोरे किसने और क्यों रखे हैं?
शरारती तत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश
खून से सने तीन बोरों की की खबर सामने आते ही मालवीय नगर के बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने माहौल खराब करने के लिए बोरे रखे थे। पुलिस की जांच में सारा सच सामने आएगा।
दिल्ली में चाकूबाजी की दो वारदातें
वहीं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की 2 वारदातों से हड़कंप मच गया है। दिल्ली के अशोक विहार और शाहदरा में चाकूबाजी की वारदात हुईं हैं। अशोक विहार में एक शख्स पर चाकुओं से हमला बोला गया। पुलिस ने आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। ताहिर के दो नाबालिग बेटे भी पुलिस हिरासत में हैं।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं, जगतपुरी इलाके के गणेश पार्क में 20 साल के साजन की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। मर्डर की खबर से इलाके में सननसी फैल गई। पुलिस फॉरेंसिक टीम को लेकर स्पॉट पर पहुंची। क्राइम सीन को सील किया और जांच में जुट गई। इलाके के CCTV की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है।
