April 22, 2025 11:34 pm

April 22, 2025 11:34 pm

Search
Close this search box.

घर से लड़की को घसीटकर निकाला और ले गए, कुछ दिन पहले हुई थी लव मैरिज; सामने आया CCTV फुटेज

kotputli girl kidnap
Image Source : INDIA TV
बोलेरो सवार लोगों ने युवती का सरेआम किया अपहरण।

राजस्थान के कोटपूतली जिले के पावटा में दिन दहाड़े अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो दिन पहले एक युवती का सरेआम अपहरण कर लिया गया। मामला पावटा के भूमिका प्लाज़ा के पास का है, जहां बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों ने एक युवक-युवती के घर में घुसकर मारपीट की और युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

युवती को कार की बीच की सीट पर जबरन फेंका

सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि अगवा की जा रही युवती इस दौरान खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है और चीख रही है। अपहरण करने वालों ने युवती को कार की बीच की सीट पर जबरन फेंक दिया। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए और एतराज जताने लगे, लेकिन बोलेरो कार सवार अपहरणकर्ता गेट को तेजी से बंद कर भाग निकले। मौके पर मौजूद भीड़ और युवती के साथ लव मैरिज करने वाले युवक ने पुलिस को सूचना दी। युवती और उसे अपहरण करने वालों का कोई पता नहीं चल सका है।

घटना का वीडियो आया सामने-

परिजनों पर ही अपहरण का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात 18 अप्रैल को दोपहर तकरीबन एक बजकर बीस मिनट की है। 20 वर्षीय मिथिलेश और जीतू गुर्जर ने कुछ समय पहले लव मैरिज की थी और पावटा के भूमिका प्लाजा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। मिथिलेश अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है। जीतू का आरोप है कि मिशिलेश के परिजन और रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर आए थे, जिन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर जबरन उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लग सके।

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश रही पुलिस

पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलवर के विजय मंदिर इलाके में भी दबिश दी, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। प्रागपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

(रिपोर्ट- अमित यादव)

यह भी पढ़ें-

एबॉर्शन नहीं होने पर प्रेमिका की हत्या कर जंगल में दफनाया, कंकाल मिला तो हुए खौफनाक खुलासे

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More