April 22, 2025 8:51 pm

April 22, 2025 8:51 pm

Search
Close this search box.

Video: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईं

Haridwar Women chaos
Image Source : INDIA TV
हरिद्वार में महिला का हंगामा

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया। गाड़ियों से भरे हाइवे के बीच महिला पहुंच गई और सभी गाड़ियों को रोककर उनके सामने खड़ी होने लगी। इस दौरान महिला फ्रंट ग्लास के सामने आकर कार के ड्राइवर से कुछ बात करने की भी कोशिश करती है। यह महिला कौन है और हाइवे में हंगामा क्यों कर रही थी। इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला ने नशे की हालत में यह हरकत की है।

महिला की अजीबोगरीब करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला बीच हाईवे पर खड़े होकर वहां से गुजर रही गाड़ियों को सामने से रोक रही है। लाल कलर का सूट पहने महिला एक के बाद एक गाड़ियों को रोकती दिखी। अचानक गाड़ियों के रुकने से कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। 

काफी देर तक चला ड्रामा

बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी इसलिए अजीबोगरीब हरकतें कर रही थी। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर पंतदीप पार्किंग के पास ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। महिला इतनी आक्रामक नजर आ रही थी कि किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की। इसके थोड़ी देर बाद महिला एक स्कूटी पर बैठकर निकल गई। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, लेकिन किसी ने महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। महिला की वजह से दो कारें आपस में टकरा गईं। इससे एक कार का बोनट भी टूट गया। 

इस घटना को लेकर अब तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। किसी ने इस घटना को लेकर शिकायत भी नहीं की है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद महिला के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। महिला के कारण जिस कार का बोनट टूटा था, उसे मुआवजा भी मिल सकता है।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More