April 22, 2025 11:56 pm

April 22, 2025 11:56 pm

Search
Close this search box.

VIDEO: चार बच्चों को साथ लेकर प्रेमी संग भागी महिला, ताजमहल जाकर रील बनाई और पति को भेज दी

पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग रील बनाकर पति को भेजा

पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग रील बनाकर पति को भेजा

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में मंगलवार को युवक पत्नी को घर पर छोड़कर मां के साथ शादी में गया हुआ था। जब मां बेटा घर लौटे तो घर पर ताला लगा था। चाभी पड़ौसियों के पास थी। घर का ताला खोलकर दोनों ने महिला एवं बच्चों को कई जगह तलाश किया मगर पता नहीं चला। मामला शुक्रवार का है पत्नी बच्चों संग प्रेमी के साथ आगरा में ताजमहल पर रील बना रही थी और रील बनाकर अपने पति के पास भेज दी। वीडियो देखते ही पति का सर चकराया। सारी वीडियो अपनी मां को दिखाई। फिर मां बेटे थाना रोरावर पहुंचे और तहरीर देकर शिकायत की कि पत्नी मेरे चार बच्चों के साथ 60 हजार रुपये नगद एवं जेवरात ले गयी है।

पति ने थाने में की शिकायत-भाग गई बीवी

पति और उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। वह मेरे बच्चों के साथ आगरा के ताजमहत पहुंची और वहां रील बनाकर मुझे भेज दिया है। जब मेरे पास यह रील पहुंची तो मैं आश्चर्य से हक्का-बक्का रह गया। मैंने अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। शिकायत दर्ज होने के बाद रोरावर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। जल्दी ही पुलिस उसे बरामद कर लेगी।

देखें वीडियो

बच्चों को भी ले गई पत्नी

रोरावर थाना क्षेत्र के मुहल्ला निवासी शाकिर मेहनत मजदूरी करता है और घर में उसकी पत्नी, चार बच्चे और मां साथ रहता था। मंगलवार को वह अपनी मां के साथ रिश्तेदारी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बुधवार को जब वह शादी से लौटा तो घर से पत्नी और बच्चे गायब थे और घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर कहीं गई है। चाबी पड़ोसियों से मिल गई तो पति को लगा कि वह अपने मायके गई होगी, वापस लौट आएगी। लेकिन जब उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ रील बनाकर भेजा तो उसके होश उड़ गए।  

प्रेमी ने बनाई रील, पत्नी ने पति को भेजा

रील में दिख रहा है कि उसकी पत्नी ताजमहल में प्रेमी के साथ घूमती नजर आ रही है। उसका प्रेमी वीडियो बना रहा है और साथ में बच्चों की आवाज भी आ रही है। जिसके बाद पीड़ित तत्काल रोरावर थाने पहुंचा और उसने लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

(अलीगढ़ से प्रदीप की रिपोर्ट)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More