April 22, 2025 8:26 pm

April 22, 2025 8:26 pm

Search
Close this search box.

GT vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात या दिल्ली किसके हाथ लगेगी जीत, जानें आकड़ों में किसका पलड़ा भारी

Gujarat Titans vs Delhi Capitals
Image Source : INDIA TV
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

GT vs DC Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 35वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाने में कामयाब हुई हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 6 मैचों में से 4 को जीता है। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।

कैसी है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए को यहां पर इस सीजन खेले गए तीन मुकाबलों में अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में दिन के समय खेले जाने वाले इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। गेंद थोड़ा पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों के लिए यहां की पिच पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर हो जाता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स – जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

शुभमन गिल और कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें 2 प्लेयर्स का प्रदर्शन सबसे अहम रहने वाला है, जिसमें पहला नाम गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल का जिनका अब तक इस सीजन बल्ले से ठीक ही प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन इस मैच में यदि उनका बल्ला चलता है तो गुजरात की टीम के लिए मुकाबला जीतना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाएगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम से कुलदीप यादव के 4 ओवर्स काफी अहम रहने वाले हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, जिसमें बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर दिखा है।

कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती अपने नाम

इस मुकाबले के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि दिन के समय मैच होने की वजह से टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकती है। वहीं अब तक इस सीजन इस मैदान पर हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ें

इस दिग्गज ने रोहित शर्मा को किया सपोर्ट, हार्दिक पांड्या की तारीफ में भी खोला दिल

CSK के पास अभी भी प्लेऑफ में एंट्री करने का मौका, इस समीकरण से बन सकता है बिगड़ा काम

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More