
अरशद वारसी
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में अपनी एक्टिंग के दम पर लीड हीरो बन गए। ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्होंने छोटे किरदारों से फिल्मों में जगह बनाई और बाद में बतौर लीड हीरो भी सुपरहिट फिल्में दी हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड स्टार अरशद वारसी की। अरशद वारसी ने अपने करियर में काफी मेहनत की है और उसे एंजॉय भी किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि महज 16 साल की उम्र में अरशद ने अपने माता-पिता को खो दिया था। इसके बाद भी अपनी मेहनत से कायनात पलटी और स्टार बने। आज अरशद अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज 57 साल के हुए अरशद वारसी को बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं।
16 साल की उम्र में खो दिए माता-पिता
बता दें कि अरशद वारसी ने साल 1993 में आई फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में 2003 में आई फिल्म मुन्नाभाई के सर्किट किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया। लेकिन स्टार बनने से पहले अरशद ने संघर्षों का एक पहाड़ तोड़ा है। अरशद जब महज 16 साल के थे तो उनके ऊपर से माता-पिता का साया उठ गया। लेकिन अरशद ने भी हार नहीं मानी और खूब मेहनत से फिल्मों में जुट गए। 1993 में शुरू हुई एक्टिंग की ये जर्नी आधा दर्जन फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों पर चलती रही। लेकिन संजय दत्त के साथ आई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में अरशद ने कमाल का किरदार निभाया और स्टार बन गए। इसके बाद फिर अरशद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लीड हीरो के साथ काम किया।
2003 के बाद मचाई किरदारों से धूम
बता दें कि अरशद वारसी को मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म से पहचान मिली और उसके बाद लगातार फिल्में करते रहे। अरशद ने फिर बतौर लीड हीरो भी कई फिल्मों में काम किया। अक्षय खन्ना के साथ आई फिल्म हलचल में उनकी कॉमेडी को भी खूब पसंद किया गया। इसके बाद धड़ाधड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरी। साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल में अरशद वारसी ने अजय देवगन के साथ भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया और बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता हासिल की। अब तक अरशद वारसी 67 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं।
ओटीटी पर भी दी सुपरहिट सीरीज
अरशद वारसी अब बतौर लीड हीरो भी काम करते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करती हैं। अरशद वारसी फिल्मों के साथ ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। अरशद की ओटीटी पर आई सीरीज ‘असुर’ सुपरहिट रही थी। गीता की फिलॉसफी पर आधारित ये सीरीज लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस सीरीज में अरशद वारसी ने कमाल की एक्टिंग की थी और औज भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में भी शामिल है। अब जल्द ही अरशद वारसी अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
