
‘ग्राउंड जीरो’ के प्रीमियर पर BSF जवान और फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी।
श्रीनगर: एक्सेल एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का भव्य प्रीमियर जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में किया गया। पिछले 38 सालों में यह पहला मौका था जब कश्मीर घाटी में किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। यह फिल्म BSF के एक ऐतिहासिक मिशन की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो पहले कभी नहीं दिखाई गई। बता दें कि ट्रेलर और पोस्टर के बाद बढ़ते उत्साह के बीच ‘ग्राउंड जीरो’ के इस खास प्रीमियर ने सभी का ध्यान खींचा।
रेड कार्पेट पर छाए BSF जवान और सितारे
श्रीनगर में आयोजित इस खास प्रीमियर में बीएसएफ जवान और फिल्म की पूरी टीम रेड कार्पेट पर नजर आई। अभिनेता इमरान हाशमी, साई ताम्हणकर, निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर, निर्माता रितेश सिधवानी अपनी पत्नी डॉली सिधवानी के साथ, फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ, सह-निर्माता अरहान बगाती और अन्य ने रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की। यह प्रीमियर विशेष रूप से बीएसएफ जवानों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट और टीम मौजूद थी।
‘ग्राउंड जीरो’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित है यह मूवी
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 2001 में हुए भारतीय संसद हमले के सूत्रधार गाजी बाबा के एनकाउंटर और उसमें शामिल सुरक्षा कर्मियों के साहस व कठिन परिश्रम को दर्शाती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का विशेष प्रीमियर बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए आयोजित किया गया, जिसमें कुछ ऐसे अधिकारी भी शामिल हुए जिन्होंने उस एनकाउंटर में हिस्सा लिया था। ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, साई ताम्हणकर इस फिल्म में कमांडेंट की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म
कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद 38 साल में यह पहला मौका है, जब किसी बॉलीवुड फिल्म ने ऐसा ऐतिहासिक प्रीमियर कर इतिहास रचा। इमरान हाशमी ने इस मौके पर कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि ‘ग्राउंड जीरो’ को इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने का मौका मिला। यह सिर्फ एक फिल्म का प्रीमियर नहीं, बल्कि इतिहास का एक हिस्सा है और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
