April 22, 2025 8:26 pm

April 22, 2025 8:26 pm

Search
Close this search box.

बिहार के कई जिलों में आज आंधी-बारिश-वज्रपात का अनुमान, इस दिन से चढ़ेगा पारा; बढ़ेगी गर्मी

बिहार में आंधी-बारिश-वज्रपात की चेतावनी
Image Source : ANI
बिहार में आंधी-बारिश-वज्रपात की चेतावनी

पटनाः बिहार के लोगों को आंधी-तूफान और बारिश से अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है, हालांकि कुछ जिलों में आज मौसम जरुर शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिहार में अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियां कम होगी। इसके बाद तेज गर्मी का असर दिखना शुरू हो जाएगा।

इन जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, पटना और उसके आस-पास इलाकों में शनिवार को हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना नहीं है। भागलपुर और कटिहार में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही आज किशनगंज, गोपालगंज, सारण, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, सीवान, सुपौल, अररिया और पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में 30 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और वज्रपात की भी संभावना है। 

दो दिन बाद बारिश से मिल सकती है राहत

बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे के बाद बारिश का दौर लगभग खत्म हो जाएगा। तीन दिनों के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसकी वजह से बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 

वज्रपात और ओलावृष्टि से कई लोगों की मौत, फसलों को भी नुकसान

बता दें कि बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि जारी है। इससे संबंधित घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले कई दिनों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राज्य के कई जिलों में गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान परेशान हैं।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More