April 22, 2025 8:30 pm

April 22, 2025 8:30 pm

Search
Close this search box.

दिल्लीः अचानक उठा धूल का गुबार और मच गई चीख पुकार, 17 सेकेंड के वीडियो में देखें कैसे गिरी बिल्डिंग

मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे की सीसीटीवी तस्वीर
Image Source : PTI
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे की सीसीटीवी तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार 19 अप्रैल की तड़के चार मंजिला इमारत गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में इमारत के ढहने का वीडियो कैद हो गया। बिल्डिंग गिरते ही धूल का गुबार उठा और चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

अचानक उठा धूल का गुबार और मच गई चीख पुकार

मुस्तफाबाद के दयालपुर इलाके में बिल्डिंग गिरने का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि रात में सूनसान है। अचानक धूल का गुबार उठा और ताश के पत्तों की तरह बिल्डिंग ढह गई। 17 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग तड़के सुबह दो बजकर 39 मिनट पर गिरी। 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की दुखद घटना से मन बहुत दुखी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियां ​​लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। 

मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी

उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। यह चार मंजिला इमारत थी। बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। बिल्डिंग मे कई परिवार रहते थे। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग गिरने से करीब 22 लोग मलबे में फंस गए। अब तक 14 लोगों को निकाला गया है। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस शक्ति विहार की गली नंबर-1 पहुंची, जहां चार मंजिला इमारत ढही थी।

इस वजह से हादसा होने की आशंका

माना जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार देर रात राजधानी के कुछ हिस्सों में आई धूल भरी आंधी और भारी बारिश के कारण हुआ। एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया। कई घंटे से राहत और बचाव कार्य जारी है।

 (मुस्तफाबाद से अनामिका गौड़ की रिपोर्ट)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More