April 23, 2025 4:05 am

April 23, 2025 4:05 am

Search
Close this search box.

सिरसा के बयान के बाद बंद हुए अवैध नॉन-वेज ढाबे, मुस्लिम समुदाय ने जताई भारी नाराजगी

Manjinder Singh Sirsa, Vishnu Garden illegal eateries, non-veg dhaba
Image Source : X.COM/MSSIRSA/STATUS
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के ख्याला इलाके में स्थित विष्णु गार्डन की गली नंबर 5 में शुक्रवार को तनाव का माहौल देखने को मिला। दरअसल, इलाके में नॉन-वेज दुकानों और ढाबों को लेकर उपजे विवाद के बाद ऐसी अधिकांश दुकानें और ढाबे बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय मुस्लिम समुदाय में इस बात को लेकर आशंका व्याप्त है कि प्रशासन कभी भी कार्रवाई के लिए पहुंच सकता है। दरअसल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को निर्देश दिया था कि शहर में चलाए जा रहे अवैध ढाबों को ध्वस्त कर दिया जाए और उनके पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएं।

‘दूसरे समुदाय के लोगों को डराना चाहते हैं’

राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिरसा शुक्रवार की सुबह विष्णु गार्डन इलाके में पहुंचे थे। सिरसा ने आरोप लगाया कि गली नंबर 5 में अचानक दर्जनों नॉन-वेज दुकानें खुल गई हैं। उन्होंने दावा किया कि इन दुकानों का मकसद दूसरे समुदाय के लोगों को डराकर उनके घर बेचने के लिए मजबूर करना है। सिरसा ने कहा, ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैंने प्रशासन को आदेश दे दिया है कि 24 घंटे के अंदर सभी दुकानें बंद कर दी जाएं।’ उन्होंने कहा कि अवैध दुकानों को सील किया जाएगा और उनके पानी और बिजली के कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे।

‘पिछले 5-6 साल से नॉन-वेज खाना बेच रहे हैं’

सिरसा के इस बयान का तत्काल असर देखने को मिला। गली नंबर 5 में नॉन-वेज दुकानों और ढाबों के मालिकों ने डर के चलते अपनी दुकानें बंद कर दीं। कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे पिछले 5-6 साल से यहां बिरयानी और अन्य नॉन-वेज खाना बेच रहे हैं और पहले कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास इन दुकानों के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं हैं। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और एक स्थानीय निवासी ने कहा कि कोई किसी को जबरदस्ती नॉन-वेज नहीं खिला रहा।

‘किसी को दिक्कत नहीं है, सिर्फ बीजेपी को है’

स्थानीय निवासी ने कहा, ‘गरीब लोग अपना धंधा चला रहे हैं। इससे किसी को दिक्कत नहीं है। यह दिक्कत सिर्फ बीजेपी को है।’ वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘पहले आपने एक घर मुस्लिम को बेचा। इसके बाद मुसलमानों ने आपके 10 घर खरीद लिए। अब आप हमें भगाना चाहते हैं।’ बता दें कि गली नंबर 5 में केवल दो दुकानदारों ने बात करने की हिम्मत दिखाई, जबकि बाकी दुकानदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। इलाके में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासन की अगली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

‘बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं’

वहीं, इलाके के हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्हें मुस्लिम समुदाय से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन नॉन-वेज दुकानों की वजह से गली में भीड़ जमा होती है। उन्होंने कहा कि गली में भारी भीड़ होने की वजह से गंदगी फैलती है और असामाजिक तत्वों द्वारा बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी होती हैं। एक स्थानीय हिंदू निवासी ने कहा, ‘इसी वजह से कुछ लोगों ने सरकार से शिकायत की होगी।’

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More