
हैप्पी पासिया आतंकी।
वाशिंगटनः सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत का मोस्ट वांटेड और कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह, उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े पासिया ने हाल ही में पंजाब में 14 से अधिक आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया था।
सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया ने पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह संधू, उर्फ रिंदा, और BKI के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। उसका मकसद क्षेत्र में अस्थिरता फैलाना और BKI के आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देना था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पासिया की गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिससे उसकी अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। अमेरिका में उसकी हिरासत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। ऑपरेशन और पासिया के प्रत्यर्पण से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है, क्योंकि जांच जारी है।
