
डेवाल्ड ब्रेविस
चेन्नई की टीम ने आईपीएल के बीच में मास्टरस्ट्रोक खेला है। टीम ने एक नए खिलाड़ी की एंट्री कर दी है। जल्द ही वो अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगा। हम बात कर रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस की। जो इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें मौका देने के बारे में सोचा है। इससे टीम और भी मजबूत होगी। डेवाल्ड ब्रेविस अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं।
गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस की हुई एंट्री
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अब से कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर बताया गया कि गुरजपनीत सिंह चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इसके कुछ ही देर बाद टीम ने बताया कि डेवाल्ड ब्रेविस उनकी जगह टीम में आए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि एक भारतीय खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर विदेशी खिलाड़ी की एंट्री कैसे हो गई। गुरजपनीत सिंह भारतीय हैं। लेकिन जब नीलामी हुई थी, तब चेन्नई की टीम ने सात ही विदेशी खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल किए थे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी टीम अपने स्क्वाड में आठ विदेशी खिलाड़ी रख सकती है। यानी चेन्नई के पास एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट खाली था, जहां टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल कर लिया है।
मुंबई के लिए आईपीएल खेल चुके हैं डेवाल्ड ब्रेविस
मूल रूप से साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस की तुलना एबी डिविलियर्स के साथ होती है। इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 और 2024 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इस टीम के लिए 10 मैच खेलकर 230 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 23 का रहा है और वे 133.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि उन्हें काफी कम मौके आईपीएल में इस टीम के लिए खेलने को मिले।
सीएसके के सामने बल्लेबाजी संकट
चेन्नई की टीम इस वक्त अपनी बल्लेबाजी से जूझ रही है। रुतुराज गायकवाड चोटिल होकर पहले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से एमएस धोनी के कंधों पर दी गई है। बाकी बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जैसे ही डेवाल्ड ब्रेविस अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे जल्द ही खेलते हुए भी नजर आ जाएंगे। वैसे तो सीएसके की टीम अभी अंक तालिका में दसवें नंबर पर है, लेकिन अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुए हैं। यहां से टीम अगर जीत का सिलसिला शुरू करे तो टॉप 4 में पहुंच सकती है।
