April 22, 2025 8:30 pm

April 22, 2025 8:30 pm

Search
Close this search box.

फराह खान ने अपने कुक को बनाया स्टार, अब उन्ही को विज्ञापन से कर दिया बाहर, शाहरुख खान के साथ किया एड

Farah Khan
Image Source : INSTAGRAM
फराह खान

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपनी फिल्मों के साथ ब्लॉग्स को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर ही सोशल मीडिया पर नजर आती रहती हैं। फराह खान ने ब्लॉग शुरू कर अपने कुक को फेमस कर दिया और दिलीप को अब काफी लोग जानने लगे हैं। लेकिन जिसने स्टार बनाया उसी को दिलीप ने विज्ञापन से रिप्लेस कर दिया है। खास बात ये है कि ये विज्ञापन किसी और के साथ नहीं बल्कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ है।

दिलीप अब जल्द ही शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। इसका खुलासा भी फराह खान ने अपने ब्लॉग में किया है। फराह ने खाना बनाते समय बताया, ‘दोस्तों, मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि दिलीप ने हाल ही में एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की है। मुझे विज्ञापन में होना था, लेकिन आखिरी मिनट में उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे दिलीप को लाना होगा। अनुमान लगाइए कि उन्होंने किसके साथ विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की? जिस पर उत्साहित दिलीप ने गर्व से जवाब दिया, शाहरुख खान।’

शाहरुख खान के साथ शूट करके खुश हैं दिलीप

दिलीप ने सुपरस्टार के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने का मौका मिलेगा। मेरे फोन में मेरी एक भी तस्वीर नहीं थी और फराह मैम मुझे सीधे वीडियो शूट के लिए ले गईं।’ फराह ने शाहरुख को अपनी चार फिल्मों (मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर) में से तीन में डायरेक्ट किया है। साथ ही फराह खान बॉलीवुड के सभी सितारों की दोस्त हैं। 

कोरियोग्राफर के तौर पर करती हैं काम

बता दें कि फराह खान बेहतरीन कोरियोग्राफर के साथ सफल डायरेक्टर भी हैं। फराह ने अभी तक कई फिल्में बनाई हैं। शाहरुख खान के साथ भी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। हालांकि बीते कुछ समय से फराह खान केवल कोरियोग्राफर की जिम्मेदारियां निभाती नजर आ रही हैं। इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘लवयापा’ के गानों को फराह खान ने ही कोरियोग्राफ किया था। हालांकि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन फराह खान ने जिन गानों को कोरियोग्राफ किया था उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। अब देखना होगा कि फराह खान डायरेक्शन के साथ कब वापसी करती हैं। 

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More