
अनन्या पांडे
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी: चेप्टर-2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और अनन्या पांडे की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है। इसी बीच अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने भी केसरी: चेप्टर-2 देख ली है। साथ ही अपनी बेटी की तारीफ करते हुए पहेली भी बुझाई है। चंकी पांडे अपनी बेटी अनन्या की एक्टिंग देख गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। इसका एक वीडियो भी चंकी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चंकी पांडे लिखते हैं, ‘पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? मैं तुम्हारे काम पर काफी गर्व करता हूं, इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने पर।’ चंकी पांडे ने इस पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
प्रीमियर पर अक्षय कुमार को मिली स्टेंडिंग ओवेशन
बता दें कि अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की इस फिल्म को लेकर खूब तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में इसका प्रीमियर भी मुंबई में रखा गया था। जिसे देखने के लिए अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे और मां भावना भी यहां पहुंची थीं। यहां की कुछ तस्वीरें भी चंकी ने शेयर की हैं। एक तस्वीर में चंकी अपनी पत्नी और बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सिनेमाघरों में फिल्म के देखने के बाद अक्षय कुमार को स्टेंडिंग ओवेशन भी मिल रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग ताली बजा रहे हैं और अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ सिनेमाघरों की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं।
फिल्म को मिला अच्छा रिव्यू
‘केसरी: चेप्टर-2’ की कहानी भले ही पब्लिक डोमेन में किताबों से जरिए पहुंच चुकी है। लेकिन इसे सिनेमा पर देख लोग खुश हो गए हैं। फिल्म को अच्छा रिव्यू भी मिल रहा है। अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ अनन्या के किरदार को भी काफी तारीफें मिल रही हैं। इंडिया टीवी की तरफ से भी जया द्विवेदी ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। साथ ही कहानी अमृत सिंह बेंद्रा, अक्षत घिलडियाल और सुमित सक्सेना ने किया है। अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर पाती है। आज पहले ही दिन अभी तक कमाई के आंकड़ें नहीं आए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
