
जिम में अचानक गिरा शख्स।
जबलपुर: देश भर में अचानक हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। यहां जिम में एक्सरसाइज करते-करते अचानक एक व्यक्ति बेसुध होकर नीचे गिर जाता है। इसके बाद जिम में मौजूद लोग उसे सीपीआर देकर उठाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह दोबारा कभी नहीं उठा और उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें लोगों को अचानक से किसी एक्टिविटी को करते-करते गिरकर मरते हुए देखा गया है।
दिल का दौरा पड़ने से गिरा शख्स
दरअसल, पूरा मामला जबलपुर के गोरखपुर इलाके का बताया जा रहा है। यहां मौजूद गोल्ड जिम में एक्सरसाइज करते-करते एक व्यक्ति बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 52 साल के यतीश सिंघई के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक यतीश रोजाना की तरह करीब 6:45 बजे जिम में मशीनों से एक्सरसाइज कर रहा था। इसी बीच अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह नीचे गिर गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वहीं एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आने का वीडियो भी सामने आया है, जो जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में यतीश को अचानक से गिरते हुए देखा जा सकता है। हार्ट अटैक आते ही जिम के ट्रेनर और वहां मौजूद अन्य लोग भागकर यतीश के पास पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने सीपीआर और अन्य तरीकों से यतीश को बचाने की कोशिश की। वीडियो में यतीश सिंघई को जिम के ट्रेनर और अन्य साथी उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें शहर के भंडारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने यतीश को मृत घोषित कर दिया। (इनपुट- देबजीत देब)
यह भी पढ़ें-
छत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती
बरेली में मेरठ कांड! प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चाय में मिलाई चूहे मारने वाली दवा
