
सांकेतिक फोटो।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्या की एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे को कुत्ता खरीदने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। इसी कारण गुस्से में आकर शख्स ने हथौड़े से वार कर के अपनी ही मां की जान ले ली। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए कोशिश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, हत्या की ये पूरी वारदात रायपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को सुबह 8 बजे के करीब उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागेश्वर नगर में हुई है। यहां 45 साल के एक शख्स प्रदीप देवांगन ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न देने के कारण अपनी 70 साल की बुजुर्ग मां गणेशी की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने विवाद के बाद अपनी पत्नी पर भी हमला किया है। जब आरोपी शख्स के 15 साल के बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया।
जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था आरोपी
सामने आई जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स अपने लिए जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। कुत्ते की कीमत 800 रुपये थी और उसके पास 600 रुपये थे। आरोपी अपनी मां से 200 रुपये मांगने गया था। हालांकि, जब मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने मां पर हथौड़े से हमला कर दिया। इससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया।
अस्पताल में हुई मां की मौत
पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों महिलाओं को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां पर बुजुर्ग मां की मौत हो गई। वहीं, आरोपी की पत्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 22 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
25 लोगों को लेकर जा रही गाड़ी नहर में पलटी, 5 के शव बरामद
