
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें वह 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सके। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टारगेट को 18.1 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की जीत में विल जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 36 रनों की शानदार पारी भी खेली।
विल जैक्स और सूर्या की साझेदारी ने मुंबई के लिए आसान की जीत की राह
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जब 163 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और रेयान रिकेलटन की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया जिसमें दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई। रोहित इस मैच में 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक्स ने एक छोर संभाला जिसमें रेयान रिकेलटन के साथ मिलकर उन्होंने स्कोर को जल्द ही 69 रनों तक पहुंचा दिया। रेयान को हर्षल पटेल ने 31 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए मुंबई इंडियंस को इस मैच में दूसरा झटका देने का काम किया।
यहां से विल जैक्स को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला जिसमें दोनों छोर से तेजी से रन बनने का सिलसिला देखने को मिला। जैक्स और सूर्या के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 29 गेंदों में हुई 52 रनों की साझेदारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से मुंबई इंडियंस की तरफ कर दिया। सूर्या इस मैच में 15 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं विल जैक्स के बल्ले से भी 26 गेंदों में 36 रनों की पारी देखने को मिली। जैक्स के आउट होने के बाद तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर वापस लौटे, जिसमें उन्होंने 21 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 21 रन बनाए। वहीं हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में पैट कमिंस ने तीन विकेट हासिल किए।
मुंबई के गेंदबाजों के आगे खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके हैदराबाद के बल्लेबाज
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनसे जिस तरह की उम्मीद थी उसमें वह पूरी तरह से विफल रहे। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी तो की लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। अभिषेक के बल्ले से 28 गेंदों में 40 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं ट्रैविस हेड ने 29 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए। मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें विल जैक्स ने 2 विकेट हासिल किए जबकि इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का कटाया टिकट, भारत करेगा आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी
ट्रेविस हेड ने छुआ नया मुकाम, नंबर दो की कुर्सी पर कर लिया कब्जा
