
Image Source : getty
आईपीएल में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। लेकिन युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार बॉलर्स ने भी अपनी धाक जमाई है। इन प्लेयर्स ने आईपीएल में अपनी अलग पहचान बनाई है। आइए जानते हैं, भारत के लिए आईपीएल में किन बॉलर्स ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

Image Source : getty
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने आईपीएल के 166 मैचों में कुल 211 विकेट हासिल किए हैं। मौजूदा सीजन में वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।

Image Source : getty
पीयूष चावला आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं। उन्होंने आईपीएल के 192 मैचों में कुल 192 विकेट हासिल किए हैं।

Image Source : getty
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय बॉलर्स में भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 183 मैचों में कुल 187 विकेट चटकाए हैं, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

Image Source : getty
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 218 मैचों में कुल 185 विकेट हासिल किए हैं। वह मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे हैं।

Image Source : getty
अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय बॉलर्स में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 162 मैचों में कुल 174 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है।
