
Israel Hamas War
Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच बीते 11 महीनों से जंग जारी है। फिलहाल, इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जंग की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस जंग को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स ने जंग शुरू होने से करीब एक महीने पहले ही बता दिया था कि किस तरह के हालात बनने वाले हैं। लेकिन, तब इस पर किसी का ध्यान नहीं गया था।
इस शख्स ने की थी भविष्यवाणी
आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ और मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (MEMRI) के संस्थापक यीगल कार्मन ने पिछले साल 31 अगस्त को लेख ‘सितंबर-अक्तूबर में संभावित युद्ध के संकेत’ जारी किया था। यह लेख उन कुछ चेतावनियों में से एक था, जिसने हमले के बारे में सही पूर्वानुमान लगाया था। यीगल कार्मन ने पिछले साल अगस्त में लिखा था, ‘हाल ही में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस साल सितंबर या अक्तूबर में इजराइल के खिलाफ जंग छिड़ सकती है। इजराइल पर हमला जंग को भड़का सकता है। जिसकी वजह से कई लोगों की जान जा सकती है। इजराइल के नियमित आतंकवाद विरोधी उपाय पर्याप्त नहीं होंगे।’
दी गई थी चेतावनी
यीगल कार्मन ने इजराइल की सीमाओं पर बढ़ते तनाव, हमास के प्रभाव, हिजबुल्ला की बढ़ती क्षेत्रीय मांगों को देखते हुए यह भविष्यवाणी की थी। यीगल कार्मन ने कहा था, ‘हालांकि हमास या हिजबुल्ला इजराइल के साथ कोई बड़ी जंग शुरू करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं लेकिन टकराव से हालात अनियंत्रित हो सकते हैं। असामान्य रूप से घातक हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है।’ अपने विश्लेषण में कार्मन ने चेतावनी दी थी कि भले ही हमास और हिजबुल्ला बड़ी जंग नहीं चाहते हैं लेकिन स्थितियां आसानी से बड़े संघर्ष में बदल सकती हैं।

Israel Hamas War
जानें हुआ क्या था?
बीते साल सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से इजराइल में घुसकर 1,200 से अधिक लोगों को मार डाला था। हमास आतंकियों ने कम से कम 250 लोगों को बंधक बनाया, जिनमें लगभग 30 बच्चे भी शामिल थे। हमास के इस कदम के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की थी, जो बाद में जंग में तब्दील हो गई। इसके परिणामस्वरूप गाजा में अबतक 40,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 90, 000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
America Firing: स्कूल में गोलीबारी करने वाले छात्र का पिता गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
बांग्लादेश में वो भी हो गया जो इस देश के इतिहास में अब तक नहीं हुआ, जानें पूरा मामला