April 9, 2025 10:08 am

April 9, 2025 10:08 am

Search
Close this search box.

सुप्रभातम ने फहराया 40 फीट ऊंचा तिरंगा…

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सुप्रभातम संस्था द्वारा शहीद स्मारक प्रांगण, गोल बाज़ार में 40 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया l जिसमे गुंजन कला सदन व शहीद स्मारक ट्रस्ट सदस्यों की संयुक्त भूमिका रही l ध्वजारोहण के पश्चात अभय जैन, आलोक पाठक, डॉ. आनंद तिवारी, राजेश सराफ, कमलेश तिवारी, सुमेश सराफ, गजेन्द्र राठौर, विट्ठल वैद्य, नंदकिशोर साहू, संजीव गुप्ता, राजा सोनी व अन्य सदस्यों ने राष्ट्रगान किया l

सुप्रभातम सदस्य आलोक पाठक जी ने बताया सुप्रभातम गोलबाजार में सुबह सुबह टहलने,व्यायाम करने आने वाले लोगो के द्वारा बनाया हुई संस्था है l सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से प्रांगण में सैकड़ों पेड़ लगाए व जिम का भी निर्माण किया तथा विभन्न त्योहारों पर संस्था द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है l प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की सुबह शहीद स्मारक प्रांगण में राष्ट्र भक्ति का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें संगठन सदस्यों के साथ साथ सभी क्षेत्रीय सदस्य शामिल होंगे l

गुंजन करेगा शहीदों का सम्मान…

स्वतंत्रता दिवस की शाम 6:30 बजे, शहीद स्मारक प्रेक्षाग्रह में गुंजन कला सदन द्वारा कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा साथ ही राष्ट्र भक्ति पर नृत्य नाटिका व सेना एवम् पुलिस बेंड की प्रस्तुति की जाएगी l

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More