April 19, 2025 12:57 pm

April 19, 2025 12:57 pm

Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, ट्रैक को साफ होने में लगेगा वक्त, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी- India TV Hindi


मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है। दमोह जिले के पथरिया के पास शाम करीब 6.30 बजे कटनी से सागर आ रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बतया जा रहा है कि मालगाड़ी के सात वैगन ट्रैक पर पलट गए। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पटरियों, स्लीपरों व ओएचई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया। 

आठ ट्रेनें डायवर्ट

इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं और आठ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी करीब 6 घंटे में एक ट्रैक चालू होने की संभावना जाता रहे हैं। आप नीचे दी गई सूचे के माध्यम से प्रभावित ट्रेनों के नाम व नंबर देख सकते हैं। 

ये ट्रेन होंगी प्रभावित

  • 22181 जबलपुर से दिल्ली जाने वाली निजामुद्दीन ट्रेन होगी प्रभावित, दमोह में खड़ी है गाड़ी
  • 22161 भोपाल से दमोह आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 
  • 12186 रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस 
  • 01885 बीना दमोह पैसेंजर 
  • 20803 विशाखापट्टनम अमृतसर ट्रेन
  • 18478 उत्कल एक्सप्रेस
  • 11272 भोपाल इटारसी ट्रेन

हाल में यूपी के अलीगढ़ में पटरी से उतर गए थे रेल को दो डिब्बे 

हाल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी मालगाड़ी दो डिब्बों के पटरी ले उतरने की खबर सामने आई थी। यह घटना एक ‘साइड लाइन’ पर हुई थी, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक घटना अलीगढ़ के पास हुई थी। वहीं कटिहार रेल मंडल पर एक ट्रेन के पांच जबकि हुब्बली मंडल में एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आई थी। 

रिपोर्ट- अनामिका गौर और अनुराग अमिताभ 

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More