April 19, 2025 12:57 pm

April 19, 2025 12:57 pm

Search
Close this search box.

नशीली चाय पीकर सो जाता था परिवार, फिर देवर-भाभी लड़ाते थे इश्क, आदिल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

हत्या के बाद पत्नी गजाला फरार- India TV Hindi

Image Source : IANS
हत्या के बाद पत्नी गजाला फरार

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने पिछले दिनों हुए आदिल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध था। मृतक की पत्नी का अपने देवर के संग अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके चलते दोनों ने मिलकर आदिल को मारने की योजना बनाई। पहले पति और परिवार के बाकी सदस्यों को नशीली चाय पिलाई और फिर आदिल को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी फरार है, जबकि पुलिस ने हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी के एक साल बाद देवर से प्रेम संबंध

यह पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव का है। रशीद के बड़े बेटे आदिल को उसकी मौसी ने गोद लिया था। वह भुमिया पुल स्थित अपने घर में रहता था। वह कभी-कभी अपने गांव नानू आया-जाया करता था। लगभग साढ़े तीन साल पहले आदिल की शादी मुजफ्फरनगर की रहने वाली गजाला से हुआ। दोनों शहर में साथ रहने लगे थे। शादी के करीब एक साल बाद ही गजाला का अपने देवर गुलफाम से प्रेम संबंध हो गया।

पहले ही खरीद लेती थी नशीली गोलियां 

आदिल जब नानू गांव जाता था, तो गजाला नशीली गोलियां पहले ही खरीद लेती थी और वहां जाने के बाद चाय में मिलाकर सभी को पिला देती थी। नशीली चाय पीने की वजह से सभी सो जाते थे। इसके बाद गुलफाम और गजाला साथ रहते थे। ये सब काफी दिनों तक चलता रहा, लेकिन एक दिन आदिल को इसके बारे में पता चला गया। उसने अपने भाई गुलफाम और पत्नी से इसका विरोध किया। 

देवर के साथ पति की हत्या की योजना बनाई

पुलिस के मुताबिक, गजाला ने गुलफाम के साथ आदिल की हत्या की योजना बनाई। इसके बाद शादी करने की बात कही। गजाला ने अपने पति आदिल और परिवार के सदस्यों को नशीली चाय पिलाकर धारदार हथियार से आदिल को मौत के घाट उतार दिया। जब इसके बावजूद उसमें जान बाकी रही तो गुलफाम ने अपने बड़े भाई आदिल को धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, जबकि गजाला की तलाश जारी है। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

15 अगस्त के मौके पर दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, एक बार जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

दुकान पर चला बुलडोजर तो आहत बुजुर्ग ने की आत्महत्या, घर के बाहर थी दुध की शॉप

हफ्ता वसूली का VIDEO डाल बुरा फंसा ‘भाई’, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक कि मांगनी पड़ी माफी

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More