April 23, 2025 3:58 am

April 23, 2025 3:58 am

Search
Close this search box.

इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल, ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और वेब सीरीज

Ott Release- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल

ओटीटी पर हर हफ्ते हिंदी, कोरियन, हॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई भाषा में कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं। इस बार ओटीटी पर अगस्‍त के तीसरे हफ्ते में धमाका होने वाला है। कई शानदार और धमाकेदार फिल्मे और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। मनोरंजन के इस पिटारे में आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। 14 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक, रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में यहां जानें। बता दें कि इनमें से कुछ डॉक्यूमेंट्री हैं।

शेखर होम

मिस्ट्री सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन हैं तो रणवीर शौरी की ये वेब सीरीज देख सकते हैं। ये 1900 के वक्त की कहानी दिखाती है जो बंगाल के दो अजनबी लोगों पर बेस्ड है। इसे आप 14 अगस्त को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

द टायरेंट
लोगों के बीच कोरियाई ड्रामा शो देखने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में हम आपको ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ह्यूमन एबिलिटीज में सुधार लाने के लिए कोशिश की जाती है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं जो 14 अगस्त को रिलीज होगी।

वर्स्ट एक्स लवर
यह लव स्टोरी की डार्क साइड को दिखाने वाली डॉक्यूमेंट्री है। इसमें दिखाया जाएगा कि ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए लोग हर हद को पार कर देते हैं। इसे आप हिंदी में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर ये डॉक्यूमेंट्री 14 अगस्त को रिलीज होगी।

जैकपॉट
‘जैकपॉट’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें विनर बनने के लिए विनर को ही मौत के घाट उतारने का रूल है। इसमें दिखाया गया है कि ग्रैंड लौटरी जीतने के लिए सूर्यास्त होने से पहले वीजेता को मारना होगा। ऐसा करने पर आपको बिलियन डॉलर प्राइज मिलता है। प्राइम वीडियो पर 15 अगस्त को रिलीज होगाी। 

द यूनियन
नेटफ्लिक्स पर 16 अगस्त को रिलीज होने वाली धमाकेदार फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम ‘द यूनियन’ भी है। यह एक कंस्ट्रक्शन वर्कर की लाइफ पर बेस्ड है। जब उसकी लाइफ में एक्स गर्लफ्रेंड कई परेशानियां के साथ वापस आती है, जिन्हें सॉल्व करने के लिए वह उसे हायर करती है।

लव नेकस्ट डोर
इस कोरियाई सीरीज की कहानी दो अलग-अलग इंसान के लव स्टोरी पर है। जहां एक महिला जो अपनी जिंदगी में बहुत परेशान है, उसकी मुलाकात एक दिन पुराने दोस्त से होती है। उसका वह दोस्त सक्सेसफुल आर्किटेक्ट है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर 17 अगस्त को देख सकते हैं।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More