April 22, 2025 8:36 pm

April 22, 2025 8:36 pm

Search
Close this search box.

113 रुपए में मिलता था 11.66 ग्राम सोना, वायरल हो रहा 1959 का बिल

सोने का बिल- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
सोने का बिल

आज सोने का भाव 73 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है। आज के जमाने में सोना खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। मीडिल क्लास फैमिली भी सोना शादी-विवाह जैसे खास मौकों पर ही खरीद पाती है।  सोने की कीमत दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है। सोने का भाव सुनकर ही लोग गहने खरीदने के बारे में सोचते तक भी नहीं हैं, लेकिन ऐसे लोगों को अगर यह बता दिया जाए कि एक समय में सोना 113 रुपए में एक तोले से भी ज्यादा मिलता था। यह सुनकर लोग उसी जमाने में वापस जाना चाहेंगे। लेकिन उस वक्त 113 रुपए की कीमत आज के 50 हजार रुपए जितनी ही थी। उस वक्त लोगों के पास कमाई का जरिया काफी सीमित हुआ करता था।

1959 का बिल हुआ वायरल

हाल में सोशल मीडिया पर एक सोना खरीददार का बिल वायरल हो रहा है। जिसमें 11.66 ग्राम सोने की कीमत मात्र 113 रुपए लिखा हुआ है। आज के समय में 113 रुपए का खाना आदमी एक टाइम में खा जाता है। वायरल हो रहे पोस्ट के अनुसार, यह बिल 1959 का है। इस पोस्ट में इतने ही वजन के सोने की कीमत आज के समय में 70-75 हजार रुपए तक बताई गई है। पुराने जमाने में सोने के इतने कम दाम के बारे में  जानकर लोग हैरान हैं।      

“तब का 113 रुपए आज के 1 लाख 13 हजार के बराबर”

इस बिल को इंस्टाग्राम पर ‘जिंदगी गुलजार है’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। कुछ ही दिन पहले वायरल हुए इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने देखा और इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तब के 113 रुपए आज के 1 लाख 13 हजार रुपए के बराबर थे। दूसरे ने लिखा – उस समय रोज की मजदूरी 10-20 पैसे हुआ करती थी। इतने पैसे जुटाने में लोगों को 3-4 साल का वक्त लग जाता था।  लोगों की तनख्वाह भी उस समय 10-20 रुपए हुआ करती थी। 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympic में गोल्ड मेडल जीतते ही महिला खिलाड़ी को मिला शादी का प्रपोजल, क्या रहा एथलीट का जवाब – Video

तौलिया लपेटे सड़क पर निकली लड़की? घूरते रहे लोग, Video देख बोले – वायरल होने के लिए और क्या-क्या करेंगे

  

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More