April 18, 2025 1:16 am

April 18, 2025 1:16 am

Search
Close this search box.

सना मकबूल बनेगी दुल्हन, बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Sana Makbul- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सना मकबूल बनेगी दुल्हन।

सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन जीतकर इतिहास रच दिया। सीजन की शुरुआत से ही सना ने शो जीतने की ठानी हुई थी और दर्शकों से भी उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है। नैजी इस रेस में दूसरे नंबर पर रहे, उसके बाद रणवीर शौरी और साई केतन राव रहे। हालांकि, सना की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं और अब उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने आखिरकार इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

सना मकबूल बनेगी श्रीकांत बुरेड्डी की दुल्हन

जब सना ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले की शूटिंग के बाद फिल्म सिटी से बाहर निकलीं तो उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने उनका जबरदस्त तरीके से वेलकम किया और उनकी जीत का जश्न भी अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मनाया। वहीं जब इस दौरान पैपराजी ने श्रीकांत से सना और उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि वो जल्दी ही शादी करने वाले हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो दो महीने बाद शादी कर सकते हैं। श्रीकांत ने इसके बाद सभी फोटोग्राफर्स को अपनी शादी में आमंत्रित भी किया और बताया कि उन्हें सना पर गर्व हैं कि वो जीत गई। उन्होंने कहा कि जब भी वह और सना शादी करेंगे तो सभी को जरूर बताएंगे।

सना मकबूल ऐसे करेंगी शादी

बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद, सना से उनकी शादी के बारे में पूछा गया, जिस पर दिवा ने जवाब दिया कि वह एक साधारण शादी करना चाहती हैं। वह अपने सभी करीबी और दोस्तों को आमंत्रित करेंगी और यहां तक ​​कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लोगों को भी आमंत्रित करेंगी जो उनके शुभचिंतक थे।

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर

सना मकबूल के ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जीतने के बाद उनकी मां और बहन उन्हें बधाई देने के लिए स्टेज पर आई थी जहां वो तीनों एक-दूसरे को देख इमोशनल हो गई थी।। उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत भी इस दौरान मौजूद थे। वहीं सोशल मीडिया पर उन्होंने सना के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस खुशी से झूमती दिख रही है और श्रीकांत ने BB OTT 3 की ट्रॉफी पकड़ी हुई थी।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More