April 22, 2025 11:35 pm

April 22, 2025 11:35 pm

Search
Close this search box.

इजरायल ने वेस्ट बैंक में किया घातक हमला, 15 फिलिस्तीनी और 9 चरमपंथी हुए ढेर

वेस्ट बैंक में इजरायली हमला (फाइल)- India TV Hindi

Image Source : AP
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला (फाइल)

जेइटा (वेस्ट बैंक): इजरायली सेना हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। इस बार इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में घातक हमला किया है। इजरायल के दो हवाई हमलों में वेस्ट बैंक में शनिवार को नौ फिलस्तीनी चरमपंथी मारे गए। वहीं एक स्कूल पर हुए हमले में 15 फिलिस्तीनी मारे गए। इजरायल की सेना ने यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार सुबह उसके सैनिकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकरम शहर के बाहर एक ग्रामीण इलाके में एक वाहन पर हमला किया, जिसमें पांच लोग मारे गए।

हमास ने सभी पांचों की पहचान समूह के सदस्यों के रूप में की है, जिनमें एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला फलस्तीन के जेइटा और कफिन गांव को जोड़ने वाली सड़क पर किया गया। स्थानीय निवासी तैसर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर पहुंचे। वहां एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। उसका आधा चेहरा गायब था।’’

कई मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

हमला इतना अधिक जबरदस्त था कि कई लोगों के परखच्चे उड़ गए। इजरायली सेना लगातार हमास आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर रही है। सेना ने हमास का पूरी तरह सफाया करने की कसम खाई है। फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफ़ा’ ने कहा कि चार शव बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इजराइली सेना ने इससे पहले शनिवार को कहा कि उसने तुलकरम क्षेत्र में इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी की घटना के कुछ ही समय बाद चार अन्य फलस्तीनी चरमपंथियों को मार गिराया। (एपी) 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More