April 23, 2025 4:01 am

April 23, 2025 4:01 am

Search
Close this search box.

Sansad LIVE: राहुल गांधी की जाति पर खड़े किए गए सवाल, तो समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कही ये बात

Sansad LIVE questions were raised on Rahul Gandhi caste Akhilesh Yadav came out in his support and s- India TV Hindi

Image Source : PTI
संसद में गूंजा जाति का मुद्दा

मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी जाति पर सवाल खड़ा कर दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिसकी जाति का नहीं पता, वह जातिगत जनगणना की बात करता है।” अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सदन में बहस छिड़ गई। इस दौरान कांग्रेस सदस्य लोकसभा के वेल में आ गए। इस दौरान राहुल गांधी ने इसके जवाब में कहा कि उनका अपमान किया गया है और हमलों के बावजूद, इंडी गठबंधन सुनिश्चित करेगा कि जाति जनगणना करना जाए।

संसद में गूंजा जाति का मुद्दा

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि जो पिछड़े, आदिवासियों और एससी, एसटी के लिए बोलता है, उसे गालियां मिलती हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जाति आधारित जनगणना पर मैं अर्जुन की तरह मछली पर निशाना साधे खड़ा हूं। अनुराग ठाकुर के बयान पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा नीत सरकार पर राहुल गांधी के चक्रव्यूह कटाक्ष के लिए उनपर हमला जारी रखते हुए ठाकुर ने सांसद शशि थरूर द्वारा 1947 के बाद से लगातार कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधने के लिए लिखी गई पु्स्तक के कुछ कथित अंशों का हवाला दिया था। 

 

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More