पेरिस ओलंपिक 2024 में 5वां दिन लाइव अपडेट
Olympics 2024 Day 5 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के लिए दूसरा मेडल शूटिंग के मिक्सड इवेंट में आया जिसमें मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 2-0 के अंतर से जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं पांचवें दिन भी भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे जिसमें पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय बैडमिंटन में ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला जहां राउंड 32 में एक्शन में दिखाई देंगी तो वहीं मनिका बत्रा प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
