April 22, 2025 11:56 pm

April 22, 2025 11:56 pm

Search
Close this search box.

लखनऊ में मूसलाधार बारिश, विधानसभा परिसर में भरा पानी, तो चचा शिवपाल सिंह ने यूंं ली चुटकी

यूपी विधानसभा परिसर में जलभराव- India TV Hindi


यूपी विधानसभा परिसर में जलभराव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश इतनी तेज हुई कि विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया। हजरतगंज की सड़कों पर कई गाड़ियां डूब गई हैं। सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया था। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई थी। तेज हवाओं के मूसलाधार बारिश का ये आलम है कि विधानसभा में जलभराव हो गया है।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र

यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच, विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश की वजह से उन्हें आने जाने में मुश्किलें आएंगी। विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में पूरे कमरों में पानी भर गया है। कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए हैं। विधानसभा की छतों से भी बारिश के पानी टपकने की बात कही जा रही है।

“बजट की सबसे अधिक आवश्यकता…”

यूपी विधानसभा में पानी भरने पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कटाक्ष किया है। उन्होंने जलभराव का वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है…”

सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला गया

बताया जा रहा है कि जब विधानसभा में पानी घुसा तब मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बाद में उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया। बारिश का बहाव इतना तेज था कि विधानसभा के सचिवालय में भी पानी घुस गया। यहां तक कि नगर निगम में भी पानी घुस गया है। 

ये भी पढ़ें- 

केरल में भारी बारिश से मची है तबाही, दिल्ली में उमस भरी गर्मी से त्रस्त लोग, जानिए मौसम का मिजाज

वायनाड में भीषण तबाही के बाद भी खतरा, मौसम विभाग ने ‘डराने’ वाला अपडेट किया जारी

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More