April 22, 2025 11:52 pm

April 22, 2025 11:52 pm

Search
Close this search box.

लंहगा-चोली पहन कियारा आडवाणी लगीं फायर, बर्थडे पर एक्ट्रेस ने अपने इस लुक से मचाया तहलका

Kiara Advani- India TV Hindi

Image Source : X
लंहगा-चोली पहन कियारा आडवाणी लगीं फायर

अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के इस खास दिन को ‘गेम चेंजर’ फिल्म निर्माताओं ने और खास बना दिया है। दरअसल,  एक्ट्रेस जल्द ही पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ में साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने उनका नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह अपनी कातिल अदाओं से लोगों के होश उड़ा रही हैं। 

कियारा के लुक ने मचाया तहलका

श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर कियारा का ये लुक शेयर किया गया है, जिसमें वह जगरांडी गाने वाले लुक में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में कियारा लाल रंग का ब्लाउस पहने है और नीचे बैंगनी रंग की लहंगा पहने और बालों में गजरा लगाए हुए बेहद हसीन दिख रही हैं। पोस्टर में उनका लुक काफी कातिलाना दिख रहा है, जिसे देख फैंस का दिल मचल रहा है। वहीं पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने खुलासा किया कि फिल्म में कियारा के किरदार का नाम जबिलम्मा है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है- ‘टीम ‘गेम चेंजर’ की तरफ से हमारी जाबिलम्मा अका कियारा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ अब कियारा का ये लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। 

‘गेम चेंजर’ स्टार कास्ट

बता दें कि ‘गेम चेंजर’ फिल्म में रामचरण डबल रोल प्ले करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं ‘गेम चेंजर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में कियारा और रामचरण के अलावा एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और कई अन्य कलाकार अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगें। बता दें कि ‘गेम चेंजर’ का निर्देशन एस शंकर ने किया है। ये फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है। वहीं इस फिल्म का निर्माण दिल राजू ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले किया है।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More