April 22, 2025 11:34 pm

April 22, 2025 11:34 pm

Search
Close this search box.

‘राज्य के गौरव को आगे बढ़ाएंगे’, गवर्नर पद की शपथ लेने के बाद बोले गुलाब चंद कटारिया

पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया- India TV Hindi

Image Source : PTI
पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया

आज बुधवार को पंजाब को गुलाब चंद कटारिया के रूप में अपना नया राज्यपाल मिल गया है, गुलाब चंद कटारिया ने आज गवर्नर पद की शपथ ली। इस पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ उन्हें पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने राजभवन में दिलाई। शपथ लेने के बाद कटारिया ने मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, “हम जनता के सेवक हैं और कार्यकर्ताओं के कारण ही इस पद तक पहुंचे हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि जनता के लिए अधिक से अधिक काम करुं और पंजाब के गौरव को आगे बढ़ाएं।”

6 माह बाद मिलूंगा तो…

उन्होंने सरकार के साथ संबंधों पर कहा, “किसी भी रिश्तों में सुधार लाकर ही काम किया जा सकता है। अभी नई जिम्मेदारी मिली है। जब मैं आपको 6 माह बाद मिलूंगा तो इसका अच्छे से जवाब दे पाऊंगा।”

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी बधाई

इधर, सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को बधाई दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा, “मैं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने खुद कहा है कि मुझे पंजाब व चंडीगढ़ बेहद पसंद है, इसलिए हम राज्यपाल के साथ मिलकर काम करेंगे।”

‘हमें जनता के लिए काम करना है’

भगवंत मान ने पूर्व राज्यपाल के साथ हुए मतभेदों पर कहा, “कई बार परिवार में ऐसा हो जाता है। लेकिन, हमें जनता के लिए काम करना है और गुलाब चंद कटारिया काफी अनुभवी नेता हैं। वह 8 बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव है और इसे पंजाब के काम के लिए इस्तेमाल करेंगे।

इन राज्यों के भी बदले गए राज्यपाल

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियुक्ति की थी। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उनकी जगह गुलाब चंद कटारिया को नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल थे।

(इनपुट- IANS)

ये भी पढ़ें:

सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व सांसद समेत 8 नेता पार्टी से सस्पेंड

फ्लाइट, स्कूल और अस्पताल के बाद ट्रेन में बम होने की धमकी, फिरोजपुर में रोकी गई सोमनाथ एक्सप्रेस

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More