April 22, 2025 11:55 pm

April 22, 2025 11:55 pm

Search
Close this search box.

मिर्जापुर में कई थानों के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर, एसपी ने इस वजह से किया भारी फेरबदल

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

मिर्जापुर:मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले के विभिन्न थानों में सालों से तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 29 कांस्टेबल और  हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र को बदला गया है।  दरअसल दो दिनों पहले बलिया में वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्णा ने सादे कपड़ों में रेकी कर छापेमारी कर तीन पुलिसकर्मी सहित 18 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया था। जो प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल बनाकर वाहनों से अवैध वसूली कराते थे।

कई सालों से एक ही थाने में जमे थे कांस्टेबल

पूरे मामले में कार्यवाई करते हुए कई थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया था। मिर्जापुर जनपद में ऐसी घटना को रोकने के लिए मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनपद के विभिन्न थानों पर सालों से जमे कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र को बदल दिया है। 

बलिया में कई पुलिसकर्मियों पर गिरी थी गाज

बता दें कि बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी हाल में ही बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित तीन उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और एक आरक्षी चालक को निलंबित किया गया है। 

बलिया एसपी देव रंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी का ट्रांसफर कर उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। इसके साथ ही सीओ सदर शुभ शुचित को निलंबित कर दिया गया है। नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उनकी संपत्ति के संबंध में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More