April 23, 2025 3:55 am

April 23, 2025 3:55 am

Search
Close this search box.

कभी राजेश खन्ना की कार को KISS करती थीं लड़कियां, असफलता में कोई… एक्टर ने बताया इंडस्ट्री का काला सच

rajesh khanna- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राजेश खन्ना को इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है।

फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां उगते सूरज को तो सभी सलाम करते हैं, लेकिन जब किसी स्टार का करियर ढलने लगता है तो कोई इन्हें नमस्ते भी नहीं करता। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार आए, जिनकी फिल्में एक दौर में हिट लिस्ट में सबसे ऊपर होती थीं, लेकिन जब इनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो इन्हें काम मिलना ही बंद हो गया। हाल ही में एक्टर समीर सोनी ने इंडस्ट्री के इस काले सच से पर्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का उदाहरण भी दिया और बताया कि कैसे एक समय वो था जब राजेश खन्ना की कार पर ही लड़कियां किस करने लगती थीं और उनकी पूरी सफेद कार को गुलाबी कर देती थीं, लेकिन जब उनके करियर में डाउनफॉल आया तो लोगों ने उन्हें नमस्ते करना तक बंद कर दिया।

राजेश खन्ना को लेकर क्या बोले समीर सोनी?

समीर सोनी ने हाल ही में उज्जवल त्रिवेदी के पॉडकास्ट में बात करते हुए इंडस्ट्री में स्टार्स की स्थिति के बारे में खुलकर बात की। समीर सोनी ने एक्टिंग प्रोफेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि- ‘जब राजेश खन्ना एक सुपरस्टार थे, तो महिलाएं उनकी कार पर किस की बौछार कर देती थीं। लेकिन, जब उनका डाउनफॉल आया तो कोई उन्हें पूछने तक नहीं आया। एक फिल्म को बनाने में 100 दिन लगते हैं, लेकिन एक एक्टर की रियल लाइफ के बारे में कौन पूछता है?’

समीर सोनी ने बताया इंडस्ट्री का सच

अभिनेताओं के अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समीर सोनी ने इंडस्ट्री के काले सच पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा- ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी कभी चौकीदार थे और यह कोई मिथक नहीं है।’ उन्होंने नवाजुद्दीन के स्ट्रगल की तुलना राजेश खन्ना के करियर के अच्छे और फिर इसके डाउनफॉल से की।

डाउनफॉल का फेज सक्सेस से बहुत लंबा होता हैः समीर सोनी

उन्होंने कहा-  “एक समय था जब लड़कियां राजेश खन्ना को चूमने के लिए उनकी कार रोक लेती थीं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह सेट पर बैठे रहते थे, उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता था। यहां तक कि कोई नमस्ते तक नहीं करता था। डाउनफॉल का फेज सफलता से कहीं अधिक लंबा होता है।”

समीर सोनी की एक्टर बनने की चाहत रखने वालों को सलाह

समीर सोनी ने उन महत्वाकांक्षी अभिनेताओं को सलाह भी दी जो इस पेशे की चमक-दमक के कारण इसकी ओर आकर्षित हैं। उन्होंने कहा कि जहां स्टारडम का अट्रैक्शन कई लोगों को अंधा कर देता है, वहीं कुछ ही लोग अभिनेताओं की कठिन यात्रा और चुनौतियों को समझते हैं। सोनी ने कहा, “आपको पता होना चाहिए कि आप एक एक्टर क्यों बनना चाहते हैं। अगर यह ग्लैमर के लिए एक्टर बनना है तो कोशिश भी मत करो। अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ने के ये गलत कारण हैं, क्योंकि आप उन पर भरोसा नहीं कर सकते और उन्हें हासिल करने की संभावना भी बहुत कम है। लेकिन, अगर आपको एक्टिंग से प्यार है और आप इसलिए एक्टर बनना चाहते हैं तो कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आप जो ग्लैमर देखते हैं उसकी एक छिपी हुई कीमत होती है।”

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More