April 22, 2025 8:51 pm

April 22, 2025 8:51 pm

Search
Close this search box.

सबसे पहले पेरिस ओलंपिक के खेल गांव पहुंचीं ये 2 भारतीय टीमें, गगन नारंग ने किया बड़ा खुलासा

Gagan Narang - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Gagan Narang

ओलंपिक 2012 में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए  शेफ-डी-मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी को लेकर बात की जाए तो ये एक अहम प्रशासनिक पद होता है। अब भारतीय दल के प्रमुख गगन नारंग ने बताया है कि ऑर्चरी और नौकायन की टीमें पेरिस ओलंपिक के खेल गांव में पहुंच गई हैं। वहीं अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम नीदरलैंड से शनिवार को खेल गांव पहुंचेगी। 

भारतीय खिलाड़ी हैं काफी रोमांचित: नारंग

ओलंपिक में भारत को पदक जिता चुके निशानेबाज नारंग ने कहा कि मैं गुरुवार रात को पेरिस पहुंचा और मैंने भारतीय दल के लिए खेल गांव के अंदर इंतजामों का जायजा लिया। तीरंदाजी और नौकायन शुक्रवार को पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम थीं। खिलाड़ी धीरे धीरे खेल गांव में सहज हो रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी काफी रोमांचित हैं और उत्साह से भरे हैं। 

चार बार के ओलंपियन गगन नारंग ने कहा कि काफी उत्साह का माहौल है और खिलाड़ी भी स्पर्धाओं के एरीना में कुछ ‘गेम टाइम’ चाहते हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ियों को अपनी स्पर्धाएं शुरू करने से पहले वो सबकुछ मिले जिनकी उन्हें जरूरत है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि मेरे लिए यह देखना गर्व का पल है कि भारतीय दल में पदक के दावेदार बढ़ रहे हैं। हमारे दल का प्रत्येक खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की बराबरी करने ही नहीं बल्कि उन्हें पछाड़कर देश को गौरवान्वित करने में सक्षम है। 

आर्चरी में 6 भारतीय खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

पेरिस ओलंपिक के लिए आर्चरी में इस बार 6 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 3 पुरुष और तीन महिला प्लेयर्स शामिल हैं। भारत अब तक एक बार भी आर्चरी के किसी भी इवेंट में ओलंपिक में पदक जीतने में कामयाब नहीं हो सका है, लेकिन इस बार सभी को पहले मेडल के आने की उम्मीद है। 

आर्चरी के इवेंट में हिस्सा लेने वाले एथलीट

  • धीरज बोम्मदेवरा
  • तरूणदीप राय
  • प्रवीण जाधव
  • दीपिका कुमारी
  • भजन कौर
  • अंकिता भकत

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे भारतीय सुरक्षा बल से जुड़े 24 खिलाड़ी, नीरज जैसे दिग्गज भी शामिल

Paris Olympics 2024: आर्चरी के इवेंट में भारत को इस बार पहले मेडल की उम्मीद, जानें कैसा अब तक का प्रदर्शन

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More